BarabankiNews: बाराबंकी (Barabanki)के रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गांव (Bichhlakha Village )से संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लड़कियों के लापता होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार क्रांति (15), संतोषी (14) और काजल (10) कल शाम खेत में बथुई बीनने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं।
परिजनों ने जब आसपास खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, तो उनके मन में अनहोनी की आशंका गहराने लगी। परिजनों के अनुसार तीनों लड़कियों का इस तरह अचानक गायब होना बेहद चिंताजनक है, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस (ramnagar police)मौके पर पहुंची और क्षेत्र में तलाश शुरू की। पुलिस (Police )आसपास के इलाकों, खेतों और संभावित स्थानों में लगातार खोज अभियान चला रही है। फिलहाल तीनों लड़कियों का कोई पता नहीं चल पाया है, और परिजन लगातार उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
readmaore: LucknowNews:चिनहट में दो FIR, कई आरोप… फिर भी कार्रवाई नहीं! विवाहिता की पुकार पर पुलिस चुप क्यों?












Leave a Reply