Advertisement

UPNews: यूपी में कोडीन सिरप कांड पर ताबड़तोड़ एक्शन, 118 FIR — आखिर कहां छिपा है शुभम जायसवाल ?”

कोडीन सिंडिकेट का बड़ा जाल बेनकाब

UPNews: उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप (Codeine Syndicate)की अवैध सप्लाई और कालाबाज़ारी पर योगी सरकार लगातार सख़्त होती जा रही है। ताबड़तोड़ छापेमारी और कार्रवाई से पूरे गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा शुभम जायसवाल (Shubham Jaiswal)अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

सरकार ने अब इस नेटवर्क को गैंगस्टर एक्ट के तहत तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है और नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है।

क्या है कोडीन सिरप मामला?

कोडीन युक्त कफ सिरप का बड़े पैमाने पर ग़ैर-कानूनी स्टॉक और अवैध बिक्री पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में चिंता का विषय रहा है। पुलिस के अनुसार, यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के कारण तेजी से ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा था।

यूपी में 118FIR दर्ज

अब तक यूपी में 118 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें अलग-अलग जिलों से कोडीन सिरप (Codeine Syndicate)की अवैध खरीद-फरोख्त और भंडारण की शिकायतें शामिल हैं। एसटीएफ ने भी पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए अपनी अलग टीम गठित की है।जिसमे वाराणसी, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में कोडीन सिरप की अवैध बिक्री से जुड़े शामिल है ये मामले मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और सप्लायरों पर दर्ज किए गए हैं।

मुख्य आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले शुभम जायसवाल (Shubham Jaiswal)को इस पूरे नेटवर्क का मुख्य संचालक बताया जा रहा है। पुलिस टीमों ने कई ठिकानों पर दबिश दी है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य कई नाम भी जांच के दायरे में हैं, जिनमें—अमित टाटा, सचिन यादव ,विशाल उपाध्याय ,आकाश मौर्य आदि शामिल हैं। इस नेटवर्क से जुड़े दर्जनों अन्य लोगों पर बड़ी कार्यवाही हुई है। कोडीन सिरप की अवैध बिक्री में शामिल कई लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है।

गैंगस्टर एक्ट की तैयारी

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध दवा कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी रहेगी।

READMORE: BarabankiNews:बिछलखा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लड़कियां लापता, गांव में मचा हड़कंप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *