Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) जिले के भीरा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक पलिया से लखीमपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जगदेवपुर नहर शाखा के पास सामने से आ रही वरना कार (UP 14 BK 2700) ने तेज रफ्तार में बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर तक सड़क पर जा गिरे।
तीन लोगों की मौत
हादसे में रोहित गुप्ता (25 वर्ष), निवासी पैराडिया तुला खीरी तथा हबीब (35 वर्ष), निवासी पहाड़ापुर, कोतवाली भीरा की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल संदीप शुक्ला, निवासी बिजुआ, को पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लखीमपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
परिवारों में मचा कोहराम
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।इस हादसे ने तीन-तीन परिवारों को गहरे दुख में धकेल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।












Leave a Reply