Advertisement

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैस कटर से ATM तोड़ने वाले तीन अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार

#BarabankiPolice

Barabanki News : बाराबंकी पुलिस ने एटीएम चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले तीन अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर जनपद में चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गैस कटर की मदद से एटीएम तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जैदपुर थाना पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा के विश्लेषण के आधार पर 22 दिसंबर 2025 को ग्राम अहमदपुर स्थित गौशाला तिराहे के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर अंतर्गत ग्राम खानपुर मसौधा निवासी राहुल गौड़ पुत्र गयाप्रसाद गौड़, राज कनौजिया पुत्र रामजनम और मोहित चौधरी पुत्र रामकुमार चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोहित चौधरी दर्शननगर कुशमहा का भी निवासी है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। बरामद सामान में गैस कटर मशीन, एलपीजी सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का सब्बल, बड़ा पेचकस, प्लास, रिंच, पाना और चोरी में प्रयुक्त अन्य औजार शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। चोरी की घटनाओं में उपयोग की जा रही फर्जी नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

बरामद तमंचे के आधार पर अभियुक्त राहुल गौड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और विभिन्न जनपदों में एटीएम चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक किन-किन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया है और उनके गिरोह में अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद फर्जी नंबर प्लेट और वाहन के जरिए वे पहचान छिपाकर घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से एटीएम चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Readmore: Barabanki News : शाहवपुर चौराहे की रात एक सस्पेंस और रहस्यमयी कहानी,जिसे पढ़कर आप हो जाओगे हैरान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *