Advertisement

Bigg Boss 19 : अशनूर कौर का इस हफ्ते हुआ एविक्शन, तान्या मित्तल पर लगाए गए आरोपों पर दी सफाई

अशनूर कौर का इस हफ्ते हुआ एविक्शन, तान्या मित्तल पर लगाए गए आरोपों पर दी सफाई

Bigg Boss 19 में इस हफ्ते बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शो में कंटेस्टेंट अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का एविक्शन हो गया है। उनका एविक्शन सलमान खान ने डायरेक्ट किया। बताया जा रहा है कि अशनूर को तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को चोट पहुँचाने के आरोप में बाहर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि यह फैसला सही था या नहीं।

एविक्शन के बाद अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) पहली बार मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या तान्या मित्तल “काला जादू” करती हैं? यह आरोप शो के कंटेस्टेंट बसीर अली ने एक पॉडकास्ट के दौरान लगाया था।

इस सवाल पर अशनूर कौर चौंक गईं और कहा — “मुझे नहीं पता, मैं सिर्फ नज़र जैसी चीज़ों पर विश्वास करती हूं।” उन्होंने आगे किसी भी तरह के काला जादू से जुड़े दावों को लेकर स्पष्ट जवाब देने से बचा।

इसके अलावा अशनूर से अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा कि वे और अभिषेक अच्छे दोस्त हैं और अगर आगे किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने का मौका मिला, तो वे जरूर काम करना पसंद करेंगी। फिलहाल, अशनूर कौर(Ashnoor Kaur) का सफर Bigg Boss 19 में खत्म हो चुका है, लेकिन शो से बाहर आने के बाद भी उनका बयान सुर्खियों में बना हुआ है।

read more: BIGG BOSS19: वीकेंड के वार में सितारों की चमक, सलमान की सख्ती और कंटेस्टेंट्स की क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *